
जब महिलाओं के टॉयलेट में घुसे राहुल गांधी, मचा हड़कंप, फोटो हुआ वायरल

गुजरात : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात को पूरा करने के लिए इन दिनों काफी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात दौरे पर थे। वहीं इस बार राहुल गांधी के साथ ऐसा वाकया हुआ कि उन्हें थोड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
गुजरात चुनाव को लेकर राहुल दूसरी बार गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार को छोटा उदयपुर में राहुल 'संवाद' कार्यक्रम के तहत युवाओं से मुखातिब हुए। लेकिन, इस दौरान जब राहुल गांधी हॉल से बाहर आए तो गलती से महिला शौचालय में घुस गए।
हालांकि, गलती का एहसास होते ही राहुल गांधी कुछ ही सेकेंड में बाहर आ गए। लेकिन इस दौरान बाहर खड़े लोग उन्हें देखकर मुसकुराने लगे। ये पूरी घटना मीडिया के कैमरों में कैद हो गई। इस दौरान राहुल थोड़े असहज नजर आएं।
दरअसल कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी टाउन हॉल से निकले थे। उन्हें फ्रेश होने के लिए टॉयलेट जाना था। लेकिन वहां पर कोई ऐसा चिन्ह नहीं था जिससे पता लगे कि ये महिला या पुरुषों का शौचालय है। हालांकि वहां एक तरफ टॉयलेट्स के दरवाजे पर गुजराती में एक पोस्टर चिपका हुआ था, जिसपर लिखा था 'महिला माटे शौचालय' यानी 'महिलाओं के लिए शौचालय' जबकि दूसरी तरफ पुरुषों के टॉयलेट्स थे। लेकिन राहुल उसे पढ़ नहीं पाए।