
Archived
EVM के साथ साथ अब राज्यपाल भी हैक हो गये - हार्दिक पटेल
शिव कुमार मिश्र
16 May 2018 11:31 PM IST

x
कर्नाटक में राज्यपाल ने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार येदियुरप्पा को शपथ के लिए बुलाया है,इस फैसले की कांग्रेस और जेडीएस ने आलोचना की है.राज्यपाल ने भाजपा को बहुमत साबित करने के लिए पन्द्रह दिन का वक़्त दिया है.इस मसले पर लोगो की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी है.
ईवीएम के साथ साथ अब राज्यपाल भी हेक हो रहे हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 16, 2018
बजाओ तालियाँ
पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल ने राज्यपालों की भूमिका पर निशाना साधते हुए कहाकि EVM के साथ साथ अब राज्यपाल भी हेक हो रहे हैं.समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने राज्यपाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहाकि विधायक तो नहीं,राज्यपाल जी टूट/बिक गए शायद!
राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया,उन्होंने टवीट कर लिखा-भाजपा कर्नाटक में Horse trading को बढ़ावा दे रही है। ये लोकतंत्र में एक ख़तरनाक परिपाटी स्थापित कर रहे है। हर मामले में चित भी इनकी पट भी इनकी। हेड भी इनका टेल भी इनका। गज़ब है इन्होंने लोकतंत्र ही ग़ायब कर दिया है। लोकतंत्र का मज़ाक बना दिया है।देश के लोकतंत्र के लिए ज़रूरी है चुनाव और भाजपा के लोकतंत्र के लिए छिनाव
तेजस्वी ने बिहार में राजद को सबसे बड़ी पार्टी होने के बावुजूद ना बुलाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहाकि यानि अब बीजेपी मानती है कि उसने बिहार में नीतीश जी के साथ Post Poll Alliance कर सामूहिक रूप से जनादेश का चीरहरण किया था. आप दोनों जगह ठीक नहीं हो सकते.
बता दें कि बीते एक साल के भीतर बड़ा दल होने के बाबजूद कांग्रेस को गोवा , मणिपुर और मेघालय में सरकार बनाने का न्यौता नहीं मिला. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में राजद को भी सरकार बनाने का न्यौता नहीं मिला. इस दोहरी रणनित केवल सत्तारूढ़ केंद्र सरकार के हाथ में ही रहती है . जिसे चाहो बुलाओ जिसे मत चाहो या मत बुलाओ इसमें कोई कानून नहीं है.

शिव कुमार मिश्र
Next Story