
हार्दिक पटेल के जबाब से तिलिमिलाई फिर गुजरात की राजनीत!

पाटीदार आन्दोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने कहा है कि जिसको जो करना हैं कर ले, लेकिन पीछे हटने वाला नहीं हूँ। जम के लड़ने वाला हूँ। 23 साल का हार्दिक अब बड़ा हो रहा हैं। मुझे बदनाम करने में करोड़ों का ख़र्च किया जाता हैं। इस युवा को बदनाम करने के लिए राजनैतिक लोग कितना गिर सकते है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।
हार्दिक पटेल ने कहा है कि अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई हैं। मुझे बदनाम कर लो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा,लेकिन गुजरात की महिलाओ का अपमान किया जा रहा हैं। अब गुजरात में मेरे लिए नारी सम्मान को बचाने की भी जिम्मेदारी है।
कच्छ ज़िल्ले के मांडवी ब्लॉक में किसानों के मुद्दे पर महापंचायत पर बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि प्रधानमंत्री उपज बीमा योजना का एक भी पैसा किसानों को नहीं मिला, PGVCL बिजली कंपनी ने किसानों पर धारा-१३५ और १२६ लगाई हैं। क्यों किसानों के साथ आतंकी जैसा बर्तन होता हैं।
आपको बता दें की पहले की तरह हार्दिक पटेल की एक महिला के साथ आपतिजनक हालत में एक सीडी वायरल की गई है। पहले भी हार्दिक को बदनाम करने ले लिए एक सीडी वायरल हुई थी। हालांकि हार्दिक पहले ही यह कह भी चुके कि हताश बीजेपी अब सीडी काण्ड भी मुझे बदनाम करने के लिए कर सकती है।
