हरियाणा

BJP की हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन नेताओं को मिली जगह

Special Coverage News
4 Oct 2019 11:32 AM GMT
BJP की हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन नेताओं को मिली जगह
x
पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है।

नई दिल्ली : बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है। इस सूची में 40 स्टार प्रचारकों के नाम दिए गए हैं।

भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची


बता दें कि भाजपा ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी थी। पहली सूची में 78 उम्मीदवार घोषित किए गए थे। पार्टी ने टिकट के लिए दवाब की राजनीति कर रहे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सहित उनके करीबी विधायकों को भी दरकिनार कर दिया। भाजपा ने राव की बेटी आरती राव को भी टिकट नहीं दिया।

साथ ही करीबी विधायकों कोसली से बिक्रम ठेकेदार, रेवाड़ी से रणधीर कापड़ीवास, गुरुग्राम से उमेश अग्रवाल का भी टिकट काट दिया गया। पानीपत सिटी से विधायक रोहिता रेवड़ी को टिकट नहीं दिया गया। राव व उनके करीबी विधायकों को सीएम मनोहर लाल की मुखालफत भारी पड़ी। राव इंद्रजीत ने दवाब की राजनीति करने के साथ ही सीएम मनोहर लाल के खिलाफ सार्वजनिक मंच से भी मोर्चा खोला था।

बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे। राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दोबारा सरकार बनाने का भरोसा जताया है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story