हरियाणा

हरियाणा में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत

Sakshi
19 March 2022 2:40 PM IST
हरियाणा में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत
x
पलवल जिले में भिडूकी गांव में होली के दिन चार बच्चों की मौत से मातम छा गया। 

हरियाणा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पलवल जिले में भिडूकी गांव में होली के दिन चार बच्चों की मौत से मातम छा गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पलवल जिले में भिडूकी गांव स्थित सिद्ध दास बाबा मंदिर के तालाब में होली के दिन शुक्रवार को नहाते समय 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चों की उम्र 12 से 14 साल के बीच थी। घटना के बाद सभी परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, चारों बच्चे होली खेलने के बाद इस तालाब में नहाने के लिए गए थे और तभी चारों गहरे पानी में डूब गए। आसपास के लोगों को जब पता चला तो ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो गई।

बता दें कि मृतक बच्चों की पहचान हर्षित (14 वर्ष) पुत्र जगदीश, नमन (12 वर्ष), पुत्र जगदीश, भोला (13 वर्ष) पुत्र मनोज और राज पुत्र सुभाष के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हसनपुर थाना के एसएचओ ने बताया कि पुलिस अभी तालाब में तलाश कर रही है कि कहीं इनके साथ कोई और बच्चा तो नहीं डूब गया। इसके लिए तालाब को खाली करवाया जा रहा है।

Next Story