इस दो साल की क्यूट बच्ची का ऐसा अनोखा कारनामा, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व
पंचकूला : जिस उम्र में बच्चे मुश्किल से सिर्फ मां, पापा, दादा, दादी बोल पाते हैं, उस उम्र में पंचकूला की अमायरा देश के सभी राज्यों की राजधानी का नाम बताकर सबको हैरान कर रही है. 2 साल के बच्चों से माता पिता अपना नाम सुनना चाहते हैं, लेकिन एक बच्ची ऐसी भी है जिसने अपनी काबिलियत से सभी को हैरान कर दिया है. इस बच्ची ने ऐसा कारनामा किया है, जो कई बड़े न कर पाएं.
अमायरा एक मिनट में अपने क्यूट अंदाज में बिना गलती किए सभी राज्यों की राजधानी के नाम बता देती है. दो साल की बच्ची के टैलेंट को देखते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया जीनियस फाउंडेशन ने उसे सम्मानित किया है.
सबसे कम उम्र में देश के सभी राज्यों की राजधानी के बारे में बताकर अमायरा गुलाटी सबको हैरान कर रही है. अमायरा अभी स्कूल भी नहीं जाती है. अमायरा अभी केवल दो साल दो महीने की है.
सोशल मीडिया पर जारी एएनआई के एक वीडियो में अमायरा सभी राज्यों की राजधानी के बारे में 1 मिनट के अंदर बोलकर दिखा रही है.
#WATCH: 2-year-old Amayra Gulati, from Panchkula, who had set a world record by reciting names of all Indian states in 1 minute last month, recites names of all Indian state capitals. #Haryana pic.twitter.com/lJRX4t2aGP
— ANI (@ANI) July 10, 2018
अमायरा ने पिछले महीने ही यह कारनामा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है. अमायरा के पैरंट्स का कहना है कि वह अपनी बच्ची की स्पेशल टैलेंट पर काफी प्राउड हैं.