नूंह हिंसा के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, आरोपी आमीर गिरफ्तार
नूंह हिंसा के आरोपी आमीर गिरफ्तार।
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा में शामिल आरोपी की तलाश में हरियाणा पुलिस लगी हुई है। मंगलवार को हिंसा में शामिल एक आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
मुठभेड़ में 1 आरोपी गिरफ्तार
31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर हमला, धीरे धीरे हिंसा का रूप ले लिया था। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा दिए थे और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद से ही हरियाणा के अलग- अलग जिलों में भी हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया है, जिसे गोली लगने के बाद पकड़ा गया है। इसके पास से देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।
पुलिस पर की थी फायरिंग
हिंसा में शामिल आरोपी आमिर अरावली पाहड़ी रेंज में तावड़ी के पास एक खंडहर में छुपा हुआ था। इस दौरान उसने सर्च ऑपरेशन चला रही टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस बल की जवाबी कार्रवाही में आरोपी को गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read: अग्रिम जमानत अर्जी लेकर हाईकोर्ट पहुंची अशरफ की पत्नी जैनब, जल्द हो सकती है सुनवाई
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।