Archived

ASI की गोली मारकर हत्या, सोते हुए मारी गोली

Arun Mishra
19 Sept 2017 2:46 PM IST
ASI की गोली मारकर हत्या, सोते हुए मारी गोली
x
एएसआई पाली चौकी फरीदाबाद में इन्चार्ज के तौर पर तैनात थे। घटना मंगलवार की है, एएसआई को मंगलवार तड़के 3 बजे सोते हुए गोली मारी गई।
नई दिल्ली : गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 में एक एएसाई की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना डीएलएफ फेज 2 के यू ब्लॉक की है, जहां गोली मारकर एएसआई की हत्या कर दी गई। नरेश यादव नाम के इस एएसआई की तैनाती फरीदाबाद में थी।
एएसआई पाली चौकी फरीदाबाद में इन्चार्ज के तौर पर तैनात थे। घटना मंगलवार की है, एएसआई को मंगलवार तड़के 3 बजे सोते हुए गोली मारी गई। उनके सिर में गोली लगी और मौत हो गई। मामले में केस दर्ज किया जा चुका है।
इस घटना में एएसआई के बेटे पर शक जताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक मामला अवैध संबंध से जुड़ा है। वारदात को अंजाम देने के लिए देसी कट्टे का इस्तेमाल किया गया। एसआई के बेटे पर पहले भी केस दर्ज है।
Next Story