Archived

IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू मामले में बीजेपी अध्यक्ष के बेटे विकास बराला को हाईकोर्ट से मिली जमानत

IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू मामले में बीजेपी अध्यक्ष के बेटे विकास बराला को हाईकोर्ट से मिली जमानत
x
आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा और अगवा करने की कोशिश के मामला में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से आज जमानत मिल गई.
आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा और अगवा करने की कोशिश के मामला में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से आज जमानत मिल गई. बता दें कि विकास बराला और उसके साथी आशीष पर 4 अगस्त पर हरियाणा के सीनियर आईएएस वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ का आरोप है. दोनों पर शराब के नशे में पीछा करने, छेड़छाड़ करने और अपहरण के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. मामले ने जब तूल पकड़ा तो विकास और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया था.
विकास बराला हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष के पुत्र हैं. पीड़ित वर्णिका के मुताबिक सेक्टर-7 से ही आरोपी उसका पीछा कर रहे थे और बीच रास्ते में कई बार अपनी गाड़ी को उसके आगे करके उसकी खिड़की पर भी हाथ मारा था.
विकास बराला ने हाईकोर्ट का रुख करने से पहले ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी लेकिन, उसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था. विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को हाइप्रोफाइल छेड़छाड़ प्रकरण में 9 अगस्त को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Next Story