चंडीगढ़

हरियाणा के वरिष्ठ IAS अशोक खेमका को महाराष्ट्र पर ट्विट करना पड़ा भारी, 53वीं बार हुआ तबादला

Special Coverage News
27 Nov 2019 5:57 PM IST
हरियाणा के वरिष्ठ IAS अशोक खेमका को महाराष्ट्र पर ट्विट करना पड़ा भारी, 53वीं बार हुआ तबादला
x

हरियाणा के वरिष्ठ IAS अशोक खेमका का 53वीं बार तबादला हुआ है. खेमका का यह तबादला करीब 8 महीने बाद हुआ है. तबादले से पहले आईएएस खेमका ने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम पर ट्वीट किया था.

अशोक खेमका ने कहा महाराष्ट्र में चारों पार्टियां लोगों की सेवा का मौका चाह रही. इतना पैसा लगाया इसी मौके के लिए. जब इतनी प्रतिद्वंदिता जनसेवा का अवसर प्राप्त करने के लिए हो, तो देश की तरक्की भला क्यों न हो?

अशोक खेमका ने तंज कसते हुए कहा था कि विधायकों की खरीद फरोख्त, उन्हें बंधक बनाना सभी जनसेवा के लिए की जाती है, जनसेवा जैसा सुअवसर छोड़ा नहीं जाता, वंचित रहने से हृदय में पीड़ा जो होती है. होने दो, खूब द्वंद होने दो, साझेदारी में तो मिल-बांट कर जनसेवा की जाएगी. इस ट्वीट के बाद अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में उन्हें ट्रांसफर कर दिया गया है.


अशोक खेमका ने आज तबादले के बाद लिखा कि फिर तबादला. लौट कर फिर वहीं. कल संविधान दिवस मनाया गया। आज सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं नियमों को एक बार और तोड़ा गया. कुछ प्रसन्न होंगे. अंतिम ठिकाने जो लगा. ईमानदारी का ईनाम जलालत...

Next Story