चंडीगढ़

ज्यादा वोट पाकर कांग्रेस के अजय माकन चुनाव कैसे हारे, जानिए ये दिलचस्प गुना गणित

Shiv Kumar Mishra
11 Jun 2022 10:48 AM IST
ज्यादा वोट पाकर कांग्रेस के अजय माकन चुनाव कैसे हारे, जानिए ये दिलचस्प गुना गणित
x

हरियाणा में शुक्रवार को दो राज्यसभा सीट के लिए किए गए मतदान के नतीजे शनिवार सुबह आए और इसमें बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई लेकिन कांग्रेस के अजय माकन हार गए.

अजय माकन को कार्तिकेय शर्मा से अधिक वोट मिले फिर भी वो हार गए.

बीजेपी उम्मीदवार को 31 वोट मिले और अजय माकन को 29 वोट मिले वहीं निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को 28 वोट मिले फिर भी अजय माकन हार गए.

दरअसल ये उलटफेर इसलिए हुआ क्योंकि राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी अलग तरीके से की जाती है.

हरियाणा मे कुल 90 विधायक हैं दो विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया तो कुल बचे 88 वोट. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 29.34 वोट चाहिए थे.

चूंकि पंवार को 31 वोट मिले थे, ऐसे में उनका 1.66 वोट बीजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा के हिस्से में चला गया, क्योंकि कार्तिकेय बीजेपी समर्थित उम्मीदवार थे.

इस तरह कार्तिकेय का वोट 29.66 (28+1.66) हो गया और वो जीत गए वहीं माकन 29 वोट पाकर हार गए.

अब इस खेल के बाद अजय माकन का चुनाव हारना तय था.

Next Story