हिमाचल दौरे पर गए मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. हरियाणा सीएम फिलहाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. वो शुक्रवार शाम हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे.
शनिवार को उनके प्रदेश वापस लौटने का प्रोग्राम था. लेकिन उन्होंने सांस संबंधी दिक्कत होने की शिकायत की. जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक सीएम खट्टर की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को दिवाली के मौके पर राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. सीएम खट्टर इससे पहले अगस्त महीने में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि दो सप्ताह तक क्वारनटीन रहने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता में भर्ता करवाया गया था. उनकी उम्र को देखते हुए उनको 25 अगस्त की सुबह 2.30 बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो डायबिटीज के भी मरीज हैं. 24 अगस्त को खट्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.