...तब हनीप्रीत ने राम रहीम के डेरे को बर्बाद करने की रची थी साजिश
हरियाणा : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह साध्वियों से रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की कारावास की सजा काट रहा है। राम रहीम के जेल जाने के बाद उसके कई काले कारनामे एक एक कर जनता के सामने आ रहे हैं। इसी बीच डेरे के एक अनुयायी ने हनीप्रीत और राम रहीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
डेरे के अनुयायी ने बताया हनीप्रीत ने एक सोची-समझी साजिश के तहत बर्बाद किया। डेरा आने के बाद शुरुआती दिनों में हनीप्रीत बाबा की एक आम दासी जैसी हुआ करती थी। लेकिन फिर देखते ही देखते दासी से खास और फिर पूरी खासमखास हो गई। इतना ही नहीं बाबा ने मुंहबोली बेटी का पूरा मतलब ही बदल कर रख दिया।
डेरे के अनुयायी गुरदास सिंह ने बताया राम रहीम ने पहली बार हनीप्रीत पर बुरी नज़र डाली थी, जब उसने हनीप्रीत की शादी करवाई और शादी के फौरन बाद एक रात उसको अपनी गुफा में बुला लिया। उस वक्त उसे पहली बार शक हुआ था कि राम रहीम हनीप्रीत के साथ गलत करने जा रहा है। और अगली रोज सुबह जो कुछ हुआ, उससे उसकी बात सही साबित हुई।
गुरदास की मानें तो अगली सुबह हनीप्रीत बाबा की गुफ़ा से रोती हुई बाहर निकली। और सीधे अपने दादा के पास गई। उन दिनों हनीप्रीत के दादा डेरे के खजांची हुआ करते थे। हनीप्रीत की हालत देख कर उसके दादा ने डेरे में काफी हंगामा किया था और राम रहीम के खिलाफ खुल कर बोलने लगे। लेकिन उन्हें उस वक्त हथियारों के दम पर चुप करा दिया गया।
इतना ही नहीं इस घटना के फौरन बाद हनीप्रीत डेरा छोड़ कर अपने घर फतेहाबाद के लिए निकल गई। लेकिन बाबा के कुछ गुर्गों ने हनीप्रीत का पीछा किया और हथियारों के दम पर उसे रास्ते में ही एक ढाबे से उठा कर डेरे वापस ले आया। कहते हैं यही वो दिन था, जब हनीप्रीत ने कसम खाई थी कि वो बाबा को बर्बाद करके दम लेगी।
गुरदास सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया राम रहीम को शुरू में अश्लील फिल्में देखने का बहुत शौक था। बाद में उसका यही शौक कहीं ना कहीं अय्याशी में तब्दील हो गया। उसके लिए डेरे में अलग से कैसेट मंगवाई जाती थीं और तो और जब एक साध्वी उससे खुल गई तो उसने उसी साध्वी के जरिए डेरे की लड़कियों का शोषण करने लगा और माफी दिलाने के नाम पर स्कूल खोल कर लड़कियों के साथ रेप करने लगा।