Archived

डेरा के एक और 'गुरमीत' को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 दिनों तक था हनीप्रीत के साथ

Vikas Kumar
26 Oct 2017 4:15 PM IST
डेरा के एक और गुरमीत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 दिनों तक था हनीप्रीत के साथ
x
हनीप्रीत की गिरफ़्तारी के बाद अब पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के एक और 'गुरमीत' को गिरफ्तार कर लिया है।....

हरियाणा : रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम और उसकी सबसे बड़ी राजदार मुंहबोली बेटी हनीप्रीत सलाखों के पीछे पहुंच चुकी हैं। पुलिस कस्टडी में लेकर लगातार उससे पंचकूला हिंसा मामले में पूछताछ कर रही है। वहीं अब पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के एक और 'गुरमीत' को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिन लोगों ने इनकी मदद की और पंचकूला हिंसा में शामिल थे। इस सिलसिले में पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत को 12 दिन तक पनाह देने वाले गुरमीत सिंह को कल देर रात पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें गुरमीत सिंह पंजाब के मुक्तसर के ठंडेवाली गांव का रहने वाला है। गुरमीत सिंह हनीप्रीत की साथी सुखदीप कौर का रिश्तेदार है। पुलिस सुखदीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दावा किया जा रहा है कि राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद 38 दिन तक फरार रही हनाप्रीत 12 दिनों तक मुक्तसर के गांव ठंडेवाली में रुकी थी।

गौरतलब है पुलिस ने हनीप्रीत को 3 अक्टूबर को जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड के बाद हनीप्रीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट ने हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी।

Next Story