फरीदाबाद

फरीदाबाद: सीवर की सफाई करते हुए जहरीली गैस का शिकार हुए दो सफाई कर्मी, दम घुटने से हुई मौत

Arun Mishra
25 Jan 2021 11:05 AM IST
फरीदाबाद: सीवर की सफाई करते हुए जहरीली गैस का शिकार हुए दो सफाई कर्मी, दम घुटने से हुई मौत
x
फरीदाबाद में सीवर की सफाई करते हुए दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई है

हरियाणा के फरीदाबाद में सीवर की सफाई करते हुए दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये घटना फरीदाबाद के सेक्टर 22 का है, जहां एक 33 फुट की रोड पर दो मजदूर सीवर की सफाई कर रहे थे, तभी वो जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

ये हादसा सोमवार तडके 4 बजे हुआ, जब सफाई कर्मी सीवर की सफाई कर रहे थे. दोनों को बेहोश होने के बाद नजदीकी बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों की दम घुटने के कारण मौत हुई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सफाई कर्मी बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे, तभी वो जहरीली गैस की चपेट में आ गए. इस हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान सलमान और इब्राहिम के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और दिल्ली में सीवर की सफाई का काम करते थे.

Next Story