Archived

गुरुग्राम में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अफगानी महिला समेत 15 गिरफ्तार

Arun Mishra
19 Dec 2017 1:47 PM IST
गुरुग्राम में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अफगानी महिला समेत 15 गिरफ्तार
x
पुलिस ने इस रैकेट में 12 लड़कियों और 4 लड़कों समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। गुरुग्राम में पुलिस ने यहां एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस रैकेट में 12 लड़कियों और 4 लड़कों समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 39 में कथित तौर पर एक सेक्स रैकेट चलाने के मामले में एक अफगान महिला समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कल देर रात छापा मारकर अफगान नागरिक समेत चार पुरुषों और 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रविंदर कुमार ने कहा, 'गिरफ्तार किए गए लोगों में रैकेट का सरगना गंगा विला गेस्ट हाउस का प्रबंधक कप्तान सिंह के साथ गेस्ट हाउस का मालिक भी है।

आपको बता दें गुरुग्राम में सेक्स का कारोबार अपने पांव पसार चुका है. शहर के कई इलाकों इस मामले में खासे बदनाम हैं। शहर की इस छवि को सुधारने के लिए पुलिस काफी मशक्कत कर रही है लेकिन फिर भी ये कारोबार रोके नहीं रुक पा रहा है।
Next Story