Archived
गुरुग्राम: मुस्लिम लड़के की जबरन कटवाई गई दाढ़ी, मना करने पर सलून वाले को भी पीटा, देखें वीडियो
शिव कुमार मिश्र
2 Aug 2018 12:59 PM IST
x
हरियाणा के गुरुग्राम मुस्लिम लड़के की जबरन दाढ़ी कटवाई गई. मना करने पर सलून वाले को भी पीटा. फिर कुर्सी पर बैठाकर जबरन बांधकर उसकी दाढ़ी काट दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते है इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. इस घटना से मुस्लिम युवक सदमें चला गया है.
मेवात इलाके का यह युवक गुरग्राम में मजदूरी करने गया था. जहाँ इसके साथ यह वारदात हो गई है. इस युवक के साथ कुछ युवकों के जबरदस्ती घेरकर एक सैलून पर ले गए. इसके बाद इसको कुर्सी से बांधकर इसकी कैंची से दाढ़ी काट दी. जबकि सैलून बाले ने इस काम को करने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद यह युवक बेहद परेशान है और सदमें में है. अभी इसने इस मामले की तहरीर पुलिस को भी दी है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
शिव कुमार मिश्र
Next Story