Archived

प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी छात्र की रिमांड खत्म, सीबीआई कर सकती है नया खुलासा

x
गुरुग्राम के प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई जल्द एक और नया खुलासा कर सकती है. 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में रायन इंटरनेशनल स्कूल के ही एक और छात्र का हाथ होने की बात सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक, वह छात्र भी सोहना का रहने वाला है. वहीं, इस केस में पकड़े गए आरोपी छात्र पर सीबीआई को पहले से शक था. सीबीआई सितंबर से ही उसपर नजर रख रही थी.
आरोपी छात्र की तीन दिन की रिमांड शनिवार को पूरी हो रही है. उसे आज दोपहर 2 बजे जुविनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई क्राइम सीन रिक्रिएट करना चाहती है. इसके लिए छात्र को और कुछ दिनों के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है.
बस कंडक्टर की अर्जी पर 16 नवंबर को होगी सुनवाई
मामले में पहले गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया था. लेकिन, सीबीआई की जांच में केस में नया मोड़ आया. 11वीं के छात्र की गिरफ्तारी के बाद बस कडंक्टर अशोक कुमार को क्लीन चिट मिल गई है. अशोक के वकील ने शुक्रवार को जमानत की अर्जी दाखिल की है. इसपर 16 नवंबर को सुनवाई होगी.
अशोक के पिता बोले- पुलिस अधिकारियों पर करेंगे केस
अशोक कुमार के पिता अमीरचंद ने बताया, "सीबीआई की जांच में मामला साफ हो चुका है. मेरे बेटे को पुलिस ने बलि का बकरा बनाया था. हम गुरुग्राम पुलिस और एसआईटी अफसरों के खिलाफ केस दायर करेंगे." उन्होंने बताया, "इन लोगों ने मेरे बेटे को बहुत टॉर्चर किया. उसे नशे का डोज दिया गया, जिससे उसने मीडिया के सामने वो जुर्म कबूल लिया, जो उसने किया ही नहीं." अमीरचंद ने पुलिस अफसरों पर केस करने के लिए गांववालों से आर्थिक मदद मांगी है.
प्रद्युम्न के पिता ने कहा- पिंटो से भी हो पूछताछ
उधर, प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने इस केस में रायन इंटरनेशनल स्कूल के मालिक पिंटो पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीबीआई से पिंटो से भी पूछताछ करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोपी छात्र को बालिग की तरह व्यवहार करने को कहा है और उसके लिए फांसी की सजा की मांग की है.
परीक्षा टालने के लिए वारदात को दिया अंजाम
सीबीआई की थ्योरी के मुताबिक, आरोपी छात्र ने परीक्षा टालने की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया था. सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चाकू ले जाते दिखाई दिया है. आरोपों के अनुसार आरोपी छात्र उस समय बाथरूम में कुछ कर रहा था. उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न ठाकुर पर पड़ी. उसने चाकू निकाला और प्रद्युम्न का गला काट दिया. इस दौरान प्रद्युम्न का यौन शोषण नहीं हुआ था.
बाकी छात्रों को पहले ही दे दी थी स्कूल बंद होने की सूचना
पकड़े गए छात्र के साथ पढ़ने वाले दूसरे लड़कों ने भी कुछ हैरान करने वाले गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी छात्र के सहपाठियों के मुताबिक, वह पढ़ने में बहुत कमजोर है. परीक्षा नजदीक थी. इसके पहले पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग होने वाली थी. आरोपी छात्र दोनों को टालना चाहता था. उसने क्लास में पहले ही बता दिया था कि वे परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल बंद होने वाले हैं. दोस्तों के आरोपों में कितनी सच्चाई है पुलिस और सीबीआई इसकी जांच कर रही है.

Next Story