Archived

प्रद्युम्‍न मर्डर केस: सीबीआई ने गिरफ्तार किया 11वीं का स्‍टूडेंट, जानिए कौन है हत्यारा!

प्रद्युम्‍न मर्डर केस: सीबीआई ने गिरफ्तार किया 11वीं का स्‍टूडेंट, जानिए कौन है हत्यारा!
x
रयान स्‍कूल मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। मिली खबर के अनुसार, सीबीआई ने 8 वर्षीय छात्र प्रद्युम्‍न की हत्‍या के मामले में स्‍कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है। चैनल के अनुसार, छात्र को आईपीसी की धारा 302 (हत्‍या) के तहत आरोपी बनाया गया है।

रयान स्‍कूल मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। मिली खबर के अनुसार, सीबीआई ने 8 वर्षीय छात्र प्रद्युम्‍न की हत्‍या के मामले में स्‍कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है। टीवी चैनल के अनुसार, छात्र को आईपीसी की धारा 302 (हत्‍या) के तहत आरोपी बनाया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, अब तक छात्र से 4-5 बार पूछताछ की जा चुकी है। जब चैनल ने प्रद्युम्‍न के पिता वरुण ठाकुर से संपर्क किया तो उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इस बात की जानकारी है, मगर किसी गिरफ्तारी की बात उन्‍होंने नहीं की। चैनल ने पहले खबर दी थी कि इस मामले में 18 नवंबर को सीबीआई की ओर से चार्जशीट दायर की जा सकती है। सीबीआई ने कई बार उस छात्र के घर से सभी एबिड़ेंस उपलब्ध की है। जिसमें स्कूल ड्रेस , मोज़े , जूते सभी कुछ जुटाने के बाद यह गिरफ्तारी की है।



बता दें कि 8 सितंबर को सोहना क्षेत्र स्थित स्कूल के शौचालय में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्‍न का शव मिला। छात्र का गला रेता हुआ था। बच्चा शुक्रवार सुबह करीब 8.15 बजे स्कूल आया था। आधे घंटे के बाद 8.45 बजे स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के पिता को कॉल किया और हादसे की जानकारी दी। गुरुग्राम पुलिस ने 9 सितंबर को बस कंडक्टर अशोक को हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार किया था।

आपको बता दें कि अगर इस हत्याकांड में इस तरह का मोड़ आता है तो यह गुरुग्राम पुलिस और हरियाणा पुलिस के मुंह पर एक तमांचा होगा। इससे एक बार फिर हरियाणा पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है। जिसने आनन फानन में आला ए कत्ल समेत आरोपी कंडक्टर अशोक को जेल भेजा था।

Next Story