Archived

नमाज पढ़ रहे लोंगों को भगाने वाले छह लोंगों को मिली जमानत, आज फिर करेंगे प्रदर्शन

नमाज पढ़ रहे लोंगों को भगाने वाले छह लोंगों को मिली जमानत, आज फिर करेंगे प्रदर्शन
x
दो दिन पहले गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने वजीराबाद और कन्हई गांव के रहने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिन्हें रविवार को जमानत मिल गई.

साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 53 इलाके में बीते दिनों नमाज पढने के दौरान हंगामा करने वाले 6 आरोपियों को कोर्ट ने रिहा कर दियसमर्थन में सोमवार को मोर्चा निकालने वाले हैं .हिन्दू संगठनों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क पर नमाज पढने पर रोक लगा देनी चाहिए साथ ही इन 6 आरोपियों के खिलाफ केस वापिस लिया जाए . फिलहाल हिन्दुओं के इस मोर्चे के मद्देनजर इस इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है .



सेक्टर-53 के एसएचओ अरविंद दहिया ने कहा कि गुरुग्राम की एक अदालत ने आरोपियों को जमानत दे दी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. इस बीच बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अभिषेक गौर का कहना है, "हमारी दो मांगें अभी भी बरकरार हैं. अभी सिर्फ हमारे लोगों को जमानत देने की मांग पूरी हुई है. इसलिए सोमवार को प्रस्तावित हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा."

दरअसल, 20 अप्रैल को साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 53 इलाके में वजीराबाद गांव की खाली जमीन पर जुम्मे की नमाज अता कर रहे लोगों को गांव के कुछ युवकों ने भगा दिया था. नमाज़ के दौरान वो जय 'श्रीराम' और 'राधे-राधे' कहकर चिल्ला रहे थे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

दो दिन पहले गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने वजीराबाद और कन्हई गांव के रहने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिन्हें रविवार को जमानत मिल गई.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story