Archived

करनी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू की जमानत मंजूर, कल हो सकते है रिहा

करनी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू की जमानत मंजूर, कल हो सकते है रिहा
x

गुरुग्राम : संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का विरोध कर रही करणी सेना के नेता सूरज अम्मू की जमानत मंजूर हो गई है। उन्हें जेल से कल रिहाई मिल सकती है, सुरजपाल अम्मू करने सेना के नेता है उन्हें पद्मावत के विरोध के चलते हिरासत में लिया गया था।


पद्मावत का विरोध करने और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी देने वाले करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्‍मू को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। गुरुग्राम कोर्ट ने करणी सेना के बड़े नेताओं में शुमार सूरजपाल अम्मू को चार दिन के लिए 29 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि हिरासत में होने के दौरान अम्‍मू ने कहा कि उन्‍हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।


इससे पहले गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनभर नजरबंद फिर हिरासत में लेने के बाद आखिरकार शाम छह बजे अम्मू को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान उनके निवास स्थान के चारों तरफ भारी संख्या मेें पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी स्थिति से निबटा जा सके।

Next Story