गुरुग्राम

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित ट्वीट करने वाले सोशल मीडिया प्रभारी को बीजेपी ने हटाया

Shiv Kumar Mishra
8 July 2022 11:17 AM IST
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित ट्वीट करने वाले सोशल मीडिया प्रभारी को बीजेपी ने हटाया
x

भाजपा ने अपनी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बाद एक और नेता पर कार्रवाई की है. यह नई कार्रवाई भी पैगंबर मोहम्मद पर किए गए विवादित ट्वीट के चलते की गई है. हरियाणा बीजेपी यूनिट ने आईटी सेल के प्रमुख अरुण यादव को पैगंबर और इस्लाम के खिलाफ विवादास्पद ट्वीट के चलते हटा दिया है.

राज्य भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने गुरुवार देर शाम एक बयान में कहा कि अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जा रहा है. हालांकि धनखड़ ने कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया.

क्या था विवाद

अरुण यादव ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम पर साल 2017 में एक विवादित ट्वीट किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. गुरुवार को ट्विटर पर 'अरेस्ट अरूण यादव' टॉप ट्रेंड में रहा.

बता दें कि बीजेपी इससे पहले नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को भी अपने पदों फ्रिंज एलीमेंट बताकर हटा चुकी है।

Next Story