गुरुग्राम

गुरुग्राम: लोहड़ी जश्न के दौरान फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली

Shiv Kumar Mishra
14 Jan 2020 3:48 AM GMT
गुरुग्राम: लोहड़ी जश्न के दौरान फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली
x
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक हमलावर कार्यक्रम में जबरदस्ती घुसे थे, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार देर रात लोहड़ी के जश्न के दौरान हुई फायरिंग में तीन लोगों को गोली लग गई. घटना गुरुग्राम के सेक्टर 40 की है जहां रात करीब 11 बजे लोग लोहड़ी के जश्न में सराबोर थे, तभी 5 अज्ञात युवकों ने फायरिंग की और फरार हो गए. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लग गई. तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक हमलावर कार्यक्रम में जबरदस्ती घुसे थे, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पंजाबियों का मुख्य त्योहार है लोहड़ी

आपको बता दें कि मकर संक्रांति से पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. लोहड़ी पंजाबियों का मुख्य त्योहार है इसलिए इसकी सबसे ज्यादा धूम पंजाब और हरियाणा में देखने को मिलती है. लोहड़ी के दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई जाती हैं. देश भर में 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है.

क्यों मनाया जाता है लोहड़ी का त्योहार?

पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है. इस अवसर पर पंजाब में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन चौराहों पर लोहड़ी जलाई जाती है. इस दिन पुरुष आग के पास भांगड़ा करते हैं, वहीं महिलाएं गिद्दा करती हैं. इस दिन सभी रिश्तेदार एक साथ मिलकर डांस करते हुए बहुत धूम-धाम से लोहड़ी का जश्न मनाते हैं. इस दिन तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली का भी खास महत्व होता है. कई जगहों पर लोहड़ी को तिलोड़ी भी कहा जाता है.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story