गुरुग्राम

दिनदहाड़े हेड कांस्टेबल का अपहरण, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Special Coverage News
26 Dec 2018 6:38 PM IST
दिनदहाड़े हेड कांस्टेबल का अपहरण, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
x
हेड कांस्टेबल का नाम मदन है और वह फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात है?

गुरुग्राम के सेक्टर-14 के राजीव नगर इलाके से बुधवार दोपहर आधा दर्जन बदमाशों ने एक हेड कांस्टेबल का अपहरण कर लिया। बदमाश सफारी गाड़ी में सवार होकर आए थे।

सेक्टर-14 थाना पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल का नाम मदन है और वह फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात हैं। पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल की तलाश के लिए सेक्टर-14, सिटी, सिविल लाइंस और सेक्टर पांच की पुलिस के अलावा अपराध शाखा की चार टीमों को जिम्मेदारी दी गई है।

इस ऑपरेशन को खुद पुलिस उपायुक्त (अपराध) शमशेर सिंह देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं के बारे में पुलिस के हाथ काफी सुराग मिले हैं। इन सुराग के अधार पर पुलिस दबिश दे रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, अपहरणकर्ता जिस गाड़ी में आए थे, वह गुरुग्राम में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने एसडीएम कार्यालय से गाड़ी मालिक के बारे में जरूरी जानकारी मंगा ली है।


Next Story