पुलिस का बर्बर चेहरा आया सामने, महिला को थाने में नग्न करके बेल्ट से पीटा

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी में पुलिस का एकबार फिर से घिनौना चेहरा सामने आया है। थाने के अन्दर असम की महिला को नग्न करके पिटाई का मामला सामने आया है। इस गंभीर घटना को संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के डीएलएफ सेक्टर-1 में असम की एक महिला मेड का काम करती है। वह जिस घर में काम करता थी उसपर चोरी का इल्जाम लगाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
पुलिस महिला को थाने ले गई। वहां महिला को एक कमरे में बंद कर दिया गया और कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की गई। बेल्ट से उसके प्राइवेट पार्ट पर वार किए गए। पीड़ित महिला के पति ने बताया कि पुलिस चोरी का आरोप मानने के लिए दबाव बना रही थी इसके लिए पिटाई की जा रही थी।
मामले की जानकारी आते ही पूर्वोत्तर के कई संगठन विरोध में उतर आए, लोग पुलिस प्रशासन का विरोध करने लगे। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ ने बताया कि इस मामले में 4 पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच करके दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही।