हरियाणा

Haryana10th Result LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट घोषित, यहां करें चेक

Arun Mishra
16 May 2023 3:56 PM IST
Haryana10th Result LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट घोषित, यहां करें चेक
x
जारी रिजल्‍ट में ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्‍ट 67.35 प्रतिशत रहा है जबकि शहरी क्षेत्र का रिजल्‍ट 61.28 फीसदी रहा है.

Haryana10th Result LIVE: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने आज 16 मई को हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 500 में से 498 नंबरों के साथ 3 स्‍टूडेंट्स टॉपर बने हैं. जो उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें. अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

बोर्ड के अध्यक्ष वी पी यादव और सचिव कृष्ण कुमार आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्‍ट की घोषणा की है. रिजल्‍ट घोषित होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है. कोई भी ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

हिमेश, वर्षा और सोनू बने टॉपर

न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना (फतेहाबाद) के हिमेश, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकंदरपुर माजरा (सोनीपत) की वर्षा और एनजेएम हाई स्कूल बुसान (भिवानी) की सोनू को पहला स्‍थान मिला है. टॉपर्स ने 500 में से 498 नंबर स्‍कोर किए हैं.

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़‍कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्‍ट 67.35 प्रतिशत रहा है जबकि शहरी क्षेत्र का रिजल्‍ट 61.28 फीसदी रहा है.

जारी रिजल्‍ट में ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्‍ट 67.35 प्रतिशत रहा है जबकि शहरी क्षेत्र का रिजल्‍ट 61.28 फीसदी रहा है. कुल 65.43 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.

Next Story