हरियाणा
हरियाणा में डीएसपी की हत्या: खनन माफिया के गुर्गों ने चढ़ाई गाड़ी, डंपर से कुचलकर मार डाला मौके पर ही चली गई सुरेंद्र सिंह की जान
Arun Mishra
19 July 2022 2:16 PM IST
x
नूंह इलाके में खनन माफिया ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हरियाणा में खनन माफियाओं में कानून एवं व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है. नूंह इलाके में खनन माफिया ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई तावड़ू में तैनात थे. यहीं की पहाड़ी में उन्हें अवैध खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद वह जांच करने पहुंचे. उन्होंने खनन स्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन तभी उन्हें डंपर से कुचल दिया गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना पर नूंह पुलिस ने कहा कि घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
Next Story