Archived

'विज्ञापन से कमाई का 33% हिस्सा सरकारी खजाने में दें खिलाड़ी' - खट्टर सरकार का फरमान

Arun Mishra
8 Jun 2018 11:58 AM IST
विज्ञापन से कमाई का 33% हिस्सा सरकारी खजाने में दें खिलाड़ी - खट्टर सरकार का फरमान
x
सरकार का कहना है कि इसका इस्तेमाल राज्य में खेल के विकास पर खर्च होगा.
नई दिल्ली : हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अब एक नया फरमान जारी किया है जिस पर विवाद मच सकता है. जी हां खट्टर सरकार का फरमान है कि राज्य से आने वाले खिलाड़ियों को विज्ञापनों और प्रोफेशनल स्पोर्ट के जरिए कमाई होती है उसका तैंतीस फीसदी हरियाणा स्पोर्ट्स काउंसिल में जमा करवानी होगी.
सरकार का कहना है कि इसका इस्तेमाल राज्य में खेल के विकास पर खर्च होगा. इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि खिलाड़ियों को जो नौकरी मिली है, उसमें अब छुट्टी लेने पर भी उनका वेतन कटेगा. वहीं, अगर कोई भी खिलाड़ी बिना सरकार की आज्ञा लिए किसी कंपनी का विज्ञापन करता है या फिर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में हिस्सा लेता है तो उससे होने वाली सारी आमदनी सरकारी खाते में ही जमा करवानी होगी. खट्टर सरकार ने यह आदेश 30 अप्रैल, 2018 के सरकारी गजट के नोटिफिकेशन में जारी किया है.

आपको बता दें कि हरियाणा से ऐसे कई खिलाड़ी आते हैं जिन्होंने ओलंपिक समेत अन्य खेलों में भारत का नाम रोशन किया है. इनमें बॉक्सर विजेंद्र सिंह, पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट, गीता फोगाट कुछ प्रमुख नाम हैं.
Next Story