Archived

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, एसिड अटैक पीड़िताओं को देगी 8000 रूपए की मासिक सहायता!

Arun Mishra
19 Jun 2018 9:09 PM IST
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, एसिड अटैक पीड़िताओं को देगी 8000 रूपए की मासिक सहायता!
x
ऐसे में हरियाणा सरकार का ये कदम सराहनीय है.

नई दिल्ली : हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एसिड अटैक पीड़िताओं को प्रतिमाह 8000 रु. आर्थिक सहायत देना का फैसला किया है. ऐसे में हरियाणा सरकार का ये कदम सराहनीय है.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा ठीक होने के उपरांत उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उन्हें उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन में वरीयता दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि एसिड अटैक से पीड़ित उन महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो निशक्तजन (समान अवसर, पूर्ण भागीदारी के अधिकारों कासंरक्षण) अधिनियम, 1995 की धारा 2 (द्ब) के तहत निशक्तता की परिभाषा के तहत आएंगी।

Next Story