Archived

काँप गया कलेजा यह सुनकर, कैसे निकले होंगे मासूम के प्राण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुनकर रो देंगें आप!

काँप गया कलेजा यह सुनकर, कैसे निकले होंगे मासूम के प्राण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुनकर रो देंगें आप!
x
हिसार , अमानवीय अत्याचार मासूम पर,
हिसार में हुई हैवानियत में अब एक एक करके कुछ और शर्मनाक सच सामने आ रहे हैं. उकलाना में पांच साल की मासूम के साथ जो दरिंदगी की गई वो दिल झकझोर देने वाली है.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रौंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं. बच्ची के आंत पर गंभीर घाव थे. बच्ची के कंधे, कमर और चेहरे पर भी चोट के निशान थे. बच्ची के नाक पर चोट लगने से खून निकला था और गले पर भी खरोंच के निशान थे.
सामान्य अस्पताल की चिकित्सक मीना मलिक ने बताया कि बच्ची के गुप्तांग में 24 सेंटीमीटर की लकड़ी डाली गई थी जिसके कारण ब्लीड़िंग होने से बच्ची की मौत हुई है. बच्ची के साथ अप्राकृतिक रुप से दुष्कर्म हुआ है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की विस्तार रिपोर्ट मधुबन भेजी गई है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
वहीं इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल एसआईटी टीम उकलाना थाने में कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है. वहां के एरिया के बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है. जिस इलाके में ये वारदात हुई वहां के मोबाइल कॉल डिटेल की आईटी टीम छानबीन कर रही है.
Next Story