Archived

राम रहीम के 'डेरा' की जांच में बड़ा खुलासा, नरकंकाल दफन होने का असली सच आया सामने

Vikas Kumar
20 Sept 2017 1:48 PM IST
राम रहीम के डेरा की जांच में बड़ा खुलासा, नरकंकाल दफन होने का असली सच आया सामने
x
डेरा सच्चा सौदा के सिरसा हेडक्वार्टर की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में डेरा मुख्यालय में नरकंकाल दफन होने का असली सच सामने आया...

हरियाणा : हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना इंसा और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन से हरियाणा पुलिस की एसआईटी लगातार पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला है कि डेरा मुख्यालय की जमीन और खेतों में करीब 600 लोगों की हड्डियां और कंकाल मौजूद हैं। पीआर नैन ने भी पूछताछ के दौरान ये बात स्वीकार की है।

इस मामले में पीआर नैन ने पुलिस को दलील दी है कि डेरा अनुयायियों का ऐसा विश्वास है कि मौत के बाद यदि उनकी अस्थियां डेरे की जमीन में दबा दी जाएंगी, तो उन्हें मोक्ष मिलेगा। इसी वजह से डेरे की जमीन में करीब 600 लोगों की अस्थियां और कंकाल हैं। हालांकि पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि लोगों को मारकर खेतों में उनकी लाशें दबा दी गई हैं।

इससे पहले डेरे के कुछ पूर्व सेवादारों ने भी आरोप लगाया था कि डेरा या राम रहीम के खिलाफ बोलने वाले लोगों की हत्या कर उनकी लाश खेतों में दफना दी जाती थीं। और उसके ऊपर पेड़ लगा दिए जाते थे, ताकि किसी को इसके बारे में पता न चल सके। उनका कहना था कि राज फाश होने के डर से डेरे में इन जगहों पर खुदाई करने या पेड़ काटने तक की मनाही थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही डेरे में कंकाल का पता लगाने के लिए खुदाई की जा सकती है। दूसरी तरफ पुलिस डेरे से जुड़े राज जानने के लिए राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए देश के अलग-अलग हिस्‍सों में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा नेपाल में भी हनीप्रीत को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस मामले में एसआईटी ने विपश्यना इंसा से सोमवार को करीब सवा तीन घंटे तक गहन पूछताछ की। डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने उससे 100 से ज्यादा सवाल किए, लेकिन वह उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए इसलिए उससे दोबारा पूछताछ की तैयारी की जा रही है। उम्मीद की जा रही है दोनों से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लग सकता है।

वहीं डेरा के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन और विपश्यना के जवाब में विरोधाभास देखने को मिल रहा है। पुलिस का कहना है कि यदि इन दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो इनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है। दोनों ने पंचकूला में हुई हिंसा को लेकर अलग-अलग बातें कही हैं

Next Story