हरियाणा : छत्तीसगढ़ की युवती से रेप के आरोप में फंसे राजस्थान में अलवर के चर्चित फलाहारी प्रोपन्नाचार्य कौशलेंद्र महाराज को लेकर प्रतिदिन नए खुलासे आ रहे हैं। फलाहारी बाबा के बारे में दुष्कर्म पीड़ित के पिता ने नया खुलासा किया है।
दुष्कर्मी फलाहारी बाबा पर पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि वह लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए अश्लील वीडियो बनाता था। युवतियों को मनोकामना पूर्ण होने का झांसा देकर वह तन, मन, धन सब अर्पण करने की परीक्षा लेता था। जब भी वह किसी के साथ संबंध बनाता तो उसकी वीडियो भी बना लेता और बाद में ब्लैकमेल करता था। रविवार को पीड़ित के पिता ने यहां मीडिया से बातचीत में ये बात कही।
इससे पहले गिरफ्तारी के डर से फलाहारी बाबा खुद को बीमार बताकर एक निजी अस्पताल में भर्ती था। जिसके बाद शनिवार की सुबह अलवर पुलिस की टीम वहां पहुंची और बाबा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने बाबा को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
गौरतलब है साध्वियों से रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि राजस्थान के चर्चित फलाहारी बाबा पर भी रेप का आरोप लगा है। बताया जा रहा इस बाबा का भी राजनीति में बड़ा दबदबा है।