स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड: 5 युवतियां और 2 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले, मच गई भगदड़ फिर...
हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड मारी जिसमें 5 युवतियों और 2 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। जिसके बाद स्पा सेंटर मेंभगदड़ मच गई। दरअसल, पुलिस ने पानीपत की पॉश एरिया हुड्डा की असंल सुशांत सिटी की मार्किट में कोहिनूर स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड़ मारी जिसके बाद सेंटर से अनेकों तरह की आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है। स्पा सेंटर किसका है, इसकी पूछताछ की जा रही है।
सभी को सेक्टर 13-17 थाना ले जाया गया। जहां उनसे पूछताछ की। पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार सभी पर केस दर्ज कर लिया है। अभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं कि यह सेंटर कब से है। इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
सेक्टर 13 तारा थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी है कई और सेंटर्स में देह व्यापार चल रहा है। उन पर भी कार्रवाई होगी। फिलहाल कोहिनूर स्पा सेंटर से 5 लड़कियों ओर 2 लड़कों को पकड़ा गया है।