x
कार सवार दिल्ली के रहने वाले थे और जयपुर जा रहे थे।
रेवाड़ी : हरियाणा में एक भीषण एक्सीडेंट हुआ है। रेवाड़ी में रविवार सुबह ट्रक की टक्कर से कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। एक महिला की हालत नाजुक है। कार सवार दिल्ली के रहने वाले थे और जयपुर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब आठ बजे नेशनल हाईवे-8 पर खेड़ा बॉर्डर के पास हुआ।
#Haryana: 6 people dead, 1 injured in a collision between a truck and a car in Rewari. pic.twitter.com/qpZF5Bbl5e
— ANI (@ANI) September 9, 2018
टक्कर के बाद कार ट्रक में फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। इनकी पहचान सुनील, उसकी पत्नी रेखा, चंपी, उनकी पत्नी और दो बच्चे आर्यन और नरेश के रूप में हुई है। हादसे बाद राहगीरों ने इन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कार में बुरी तरह फंसे होने के कारण वे कामयाब नहीं हुए।
Next Story