रेवाड़ी गैंगरेप केस: पुलिस ने तीन आरोपियों के फोटो किए जारी, ईनाम की भी की घोषणा
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के फोटो जारी कर दिए हैं. तीनों आरोपियों के नाम पंकज, निशु और मनीष बताएं जा रहे हैं. इस मामले में SIT जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़वाने में मदद करने वाले को एक लाख रुपये की घोषणा भी कर दी है.
एसआईटी इंजार्ज नाजनीन भसीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपियों के बारे में सुराग देने की अपील की औऱ इनाम देने की घोषणा की. वहीं उन्होंने बताया कि पीड़िता परिवार को सुरक्षा भी दी जाएगी.
#Rewari gang-rape case: Rewari police has released photos of the three accused, Manish (pic 1), Nishu (pic 2) and Pankaj - an Army personnel (pic 3). #Haryana pic.twitter.com/RLbEatFGU5
— ANI (@ANI) September 15, 2018
बता दे की रेवाड़ी जिले में 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता के साथ करीब एक दर्जन युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप किया और नशे की हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि युवकों ने पहले युवती को नशीला पदार्थ पिलाया. इसके बाद बेहोश होने पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
परिजनों ने दर्जनभर युवकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं लिखी और उन्हें थानों के चक्कर काटने पड़े.