रेवाड़ी
कोरोना का रास्ता अस्पताल जाता है और किसान का रास्ता पार्लियामेंट जाता है, दोनों के रास्ते अलग है: राकेश टिकैत
Shiv Kumar Mishra
20 May 2021 3:03 PM IST
x
किसान नेता राकेश टिकैत (फाइल फोटो)
हरियाणा के रेवाड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार MSP पर क़ानून नहीं बनाती और किसानों के सभी मसलों पर बातचीत नहीं करेगी तब तक किसान यहां से नहीं जाएगा, वह यहां पर डटा रहेगा.
राकेश टिकैत ने कहा है कि कोरोना का रास्ता अस्पताल जाता है और किसान का रास्ता पार्लियामेंट जाता है, दोनों के रास्ते अलग है.ऐसे में कोरोना से किसान आंदोलन की तुलना करना व्यर्थ है. सरकार को किसान की बात माननी पड़ेगी.
Next Story