रोहतक: मेहर सिंह अखाड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 की हुई मौत, मचा हड़कंप!
हरियाणा के रोहतक में स्थित मेहर सिंह अखाड़े में शुक्रवार शाम को फायरिंग से हड़कंप मच गया. मेहर सिंह अखाड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना में 2 लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतको में पूजा, साक्षी, प्रदीप मलिक समेत 5 की मौत हुई है. दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद रोहतक एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग की इस घटना में सात लोगों को गोली लगी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फायरिंग पर पुलिस ने बताया कि जाट कॉलेज के जिम्नेजियम में गोलीबारी की जानकारी मिली थी. घटना की सही वजहों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. आधिकारिक तौर पर हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है.