रोहतक
रोहतक में ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या, मौके पर मौत
Arun Mishra
24 May 2021 10:11 PM IST
x
वैश्य शिक्षण संस्था के ग्राऊंड में सोमवार को प्रैक्टिस कर रहे एक कुश्ती पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
रोहतक : वैश्य शिक्षण संस्था के ग्राऊंड में सोमवार को प्रैक्टिस कर रहे एक कुश्ती पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने वैश्य शिक्षण संस्था के ग्राऊंड में प्रैक्टिस कर रहे कुश्ती पहलवान पर जमकर फायरिंग कर दी. जिससे पहलवान की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक पहलवान की पहचान अंकुश के रूप में हुई है जो विजय नगर रोहतक का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, लगभग सात से आठ गोलियां मारकर हत्या की गई है. दो बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया है, जो फरार हैं. शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Next Story