- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- BIG BOSS से निकलते ही...
BIG BOSS से निकलते ही हरियाणा की डांसर सपना को मिला ये बड़ा ऑफर, जानिए क्या है वो ऑफर
मुंबई: 'बिग बॉस-11' से हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी जल्द ही एक फिल्म में आती हुई नजर आएंगी। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सपना चौधरी को बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनके काफी फैंस के दिल टूट से गए थे। लेकिन अब तमाम फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सपना को घर से बाहर होने के बाद ही बड़ा मौका मिल गया। सपना की आने वाली फिल्म 'नानू की जानू' की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है फिल्म मे अभिनेता अभय देओल सं ग नजर आएंगी।
फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया है। वहीं चुनिंदा फिल्मों में खास रोल निभानेवाले अभय देओल के साथ सपना चौधरी के बॉलीवुड डेब्यू को बेहद खास माना जा रहा है। इससे पहले सपना चौधरी एक आइटम नंबर 'लव बाइट' जारी किया जा चुका है, जिसे बेहद पसदं किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर फराज हैदर हैं और फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज होगी। इसके अलावा सपना के दूसरे आइटम नंबर 'टैटू' का भी टीजर लॉन्च किया जा चुका है।
बता दे अभय और सपना दोनों ही इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 'नानू की जानू' को इनबॉक्स पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने सिंगिंग और डांसिंग को न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि इसी के दम पर अपने पूरे परिवार को चलाया।