Archived

हरियाणा: प्रिंसिपल से नाराज 12वीं के छात्र ने गोली मारकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

Majid
20 Jan 2018 4:45 PM IST
हरियाणा: प्रिंसिपल से नाराज 12वीं के छात्र ने गोली मारकर कर दी हत्या, गिरफ्तार
x
हरियाणा के यमुनानगर में एक निजी स्कूल परिसर के अंदर 12वीं का एक छात्र स्कूल से निष्कासित किए जाने से इतना नाराज हुआ कि उसने अपनी प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी.
यमुनानगर : स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में अपराध दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी तरह का सनसनीखेज मामला दिल्ली से सटे हरियाणा के यमुनानगर से आयी है जहाँ 12वीं का एक छात्र स्कूल से निष्कासित किए जाने से इतना नाराज हुआ कि उसने अपनी प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी.
उक्त वारदात हरियाणा के यमुनानगर में एक निजी स्कूल परिसर के अंदर उस समय घटी जब शनिवार को स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग थी. आरोपी छात्र शिवांश पैरेंट्स मीटिंग में अपने पिता की रिवॉल्वर लेकर पहुंचा और उसने प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा पर अपने पिता की रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
प्रिंसिपल को आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया गया जहां उनकी मौत हो गई. आरोपी छात्र को वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह काबू किया. यमुनानगर के आरक्षी अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Next Story