सोनीपत
'मैं बिल्कुल ठीक हूं,' Haryana wrestler Nisha Dahiya ने अपनी हत्या की खबर को बताया गलत, जारी किया ये वीडियो
Arun Mishra
10 Nov 2021 6:02 PM IST
x
यह सनसनीखेज वारदात सोनीपत के हलालपुर गांव की है. जहां पहलवान सुशील कुमार के नाम से एकेडमी है.
सोनीपत : राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया बिल्कुल सुरक्षित हैं. उन्होंने खुद वीडियो संदेश जारी कर ये जानकारी दी है. इससे पहले ये खबर आई थी कि उन्हें गोली मार दी गई है. सोनीपत के गांव हलालपुर में नेशनल पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की हत्या की अफवाह उड़ी थी. कहा जा रहा था कि निशा और सूरज की मां को भी गोली मार दी गई है. लेकिन अब रेसलर निशा दहिया ने हत्या की खबर को बताया गलत बताया है और उन्होंने खुद वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मेरा नाम निशा दहिए है और मैं बिल्कुल ठीक हूं. देखें ये वीडियो.
Next Story