Archived

ऑनर किलिंग: अवैध संबंधों के चलते मां-बाप ने की बेटी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Arun Mishra
13 April 2018 11:20 AM IST
ऑनर किलिंग: अवैध संबंधों के चलते मां-बाप ने की बेटी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
x
कोर्ट ने ऑनर किलिंग के मामले में सुनवाई करते हुए एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है?
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एक कोर्ट ने ऑनर किलिंग के मामले में सुनवाई करते हुए एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दरअसल मामला सोनीपत जिले के मातंड गांव का है। यहां 2 जुलाई 2016 को एक परिवार ने अपनी ही बेटी को किसी दूसरे युवक के साथ संबंध होने की बात पता चलने पर हत्या कर दी थी।
हत्या के बाद परिजनों ने बेटी की लाश को जला दिया था और सभी सबूत मिटा दिए थे। लेकिन लड़की के दादा ने पुलिस में जाकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई।
दादा की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का अधजला हुआ शव बरामद किया। मामले की शुरुआती जांच में लड़की के पिता बलराज और उनकी पत्नी सुदेश पर मामला दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने परिजनों में बड़ी बेटी और दो चाचाओं की भूमिका भी सामने आई।
Next Story