Archived
देखिये किस तरह एक मजदूर के उड़ गये चीथड़े, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शिव कुमार मिश्र
14 Jun 2018 12:38 PM IST
x
इस वीडियो में आप देख सकते है किस तरह इस मजदुर के चीथड़े उड़ गए जब वो एक सिलेंडर उतार रहा था.
इस वीडियो में आप देख सकते है किस तरह इस मजदुर के चीथड़े उड़ गए जब वो एक सिलेंडर उतार रहा था. इस घटना का पूरा गवाह वहां मौजदू सीसीटीवी कैमरा हो गया. मजदूर का पता ही नहीं चला , लोग कुछ समझ पाते तब तक अब कुछ खत्म हो जाता है.
इस हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए थे. ये धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की फैक्ट्रियों में दरारें आ गई और शीशे भी टूट गए. वहीं काम कर रहे मजदूर के शरीर के टुकड़े करीब 200 मीटर के एरिया में फैल गए थे. यह घटना हरियाणा के सोनीपत की है.
सिलेंडर उतारते समय हुआ ब्लास्ट,मजदूर के चिथड़े उड़े
— News18 India (@News18India) June 14, 2018
देखे वीडियो >> https://t.co/j1wGyuGiIB pic.twitter.com/fELRyUIbFi
शिव कुमार मिश्र
Next Story