हरियाणा

PHOTOS: मिलिए हफ्ते में दो दिन पढ़ाई करके UPSC पास करने वाली देव्यानी से, खूबसूरती के सामने फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस!

Arun Mishra
1 Nov 2022 3:32 PM IST
PHOTOS: मिलिए हफ्ते में दो दिन पढ़ाई करके UPSC पास करने वाली देव्यानी से, खूबसूरती के सामने फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस!
x
हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई कर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की है।

IAS Success Story: हम सभी जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा पास करना लोहे के चने चबाने जैसा है। हालांकि कई छात्रों ने अपनी मेहनत और सही रणनीति अपनाकर इस तथ्य को गलत साबित किया है।

इसी कड़ी में हरियाणा की रहने वाली देवयानी सिंह की कहानी भी काफी अलग है. उन्होंने हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई कर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की है।

शिक्षा : देवयानी सिंह ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई चंडीगढ़ के स्कूल से की है। 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद देवयानी ने साल 2014 में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया. यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की.


तैयारी: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद देवयानी ने यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बना लिया, जिसके लिए उन्होंने तुरंत तैयारी शुरू कर दी। हालांकि देवयानी को इतनी आसानी से सफलता नहीं मिली।

लगातार तीन साल 2015, 2016 और 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में फेल होने के बाद उन्होंने अपने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की। आपको बता दें कि देवयानी पहले दो प्रयासों में यूपीएससी प्रीलिम्स भी पास नहीं कर सकीं। जबकि तीसरे प्रयास में वह साक्षात्कार के दौर में पहुंची, लेकिन अंतिम सूची में उसका नाम नहीं आया।


क्रैक यूपीएससी: इसके बावजूद देवयानी ने हार नहीं मानी और साल 2018 में अपना चौथा प्रयास दिया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को क्रैक किया और ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की। देवयानी को उनके रैंक के अनुसार केंद्रीय लेखा परीक्षा विभाग में तैनात किया गया था। नियुक्ति के बाद उनका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

देवयानी अपने रैंक से खुश नहीं थी, इसलिए उसने एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया। हालांकि, वह अपने प्रशिक्षण के कारण परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं दे पा रही थी।


ऐसे में वह वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही परीक्षा के लिए पढ़ पाती थी। सप्ताह में दो दिन की तैयारी के परिणामस्वरूप, देवयानी ने वर्ष 2019 में परीक्षा उत्तीर्ण की और अखिल भारतीय में 11वीं रैंक हासिल की।

Next Story