यमुना नगर

कोरोना में अबतक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में रेकॉर्ड 40,425 कोरोना केस, 681 लोगों की मौत

Arun Mishra
20 July 2020 10:03 AM IST
कोरोना में अबतक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में रेकॉर्ड 40,425 कोरोना केस, 681 लोगों की मौत
x
भारत में कोरोना के मामले 11 लाख के पार हो गए हैं।

नई दिल्ली : भारत में सोमवार को कोरोना ने एक नया रेकॉर्ड बना दिया। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 40,425 नए केस सामने आए और 681 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि यह कोरोना केसों में अबतक की सबसे बड़ी उछाल है। इसी के साथ भारत में कोरोना के मामले 11 लाख के पार हो गए हैं।

भारत में अबतक कोरोना के कुल 11,18,043 मामले सामने आए है जिनमें 3,90,459 ऐक्टिव केस हैं जबकि 7,00,086 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के रेकॉर्ड 40,425 नए केस सामने आए और 681 लोगों की मौत हुई है।



- वहीं, ब्राजील में 24 घंटों के दौरान 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 716 लोगों की मौत हुई है।

- बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के 65 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 412 लोगों की मौत हुई है।

दुनियाभर में कोरोना के 1.46 करोड़ मामले अबतक सामने आ चुके हैं और 6 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Next Story