हरियाणा
करनाल: राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेता पुलिस हिरासत में
अभिषेक श्रीवास्तव
7 Sept 2021 5:52 PM IST
x
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में किसानों पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को किसानों की और से महापंचायत बुलाई गई थी, लेकिन योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को करनाल प्रशासन ने नमस्ते चौक से गिरफ्तार कर बसों में बिठा लिया है।
सोमवार को किसानों की प्रशासन के साथ मीटिंग के बेनतीजा रहने के बाद आज किसान करनाल जिला सचिवालय का घेराव करने करनाल में पहुच रहे थे. इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों को पूरी तरह से अस्त्र-शस्त्र के साथ तैनात किया गया. करनाल के अनाज मंडी लघु सचिवालय में सभी जगह हजारों की संख्या में जवान लगाए गए हैं ताकि किसान किसी भी तरह लघु सचिवालय में एंट्री न कर सकें।
Next Story