CAG ने आयुष्मान भारत योजना की खोली पोल, 3 बड़े खुलासे, मृत मरीजों का इलाज
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना के खुलासा अब राज्यसभा में हुआ है जहां सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। इसमें कई बड़े तथ्य सामने आए है।
1. मरे हुए मरीजों का किया गया इलाज
योजना के तहत इलाज के दौरान 88,760 रोगियों की मृत्यु हो गई। इन रोगियों के संबंध में नए इलाज से संबंधित हजारों दावों को सिस्टम में भुगतान के रूप में दिखाया गया है। इनमें से करीब 3,903 मामलों में क्लेम की राशि का भुगतान अस्पतालों को कर दिया गया।
2. एक ही मरीज को कई अस्पताल में इलाज लेते हुए दिखाया गया
CAG को यह भी पता चला है कि एक ही मरीज को एक ही समय में कई अस्पतालों में भर्ती किया गया। इससे पहले 2020 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने भी इस मुद्दे को उठाया था।
3. एक ही मोबाइल नंबर पर लाखों लोगों का रजिस्ट्रेशन
मोबाइल नंबर 9999999999 पर 7.49 लाख लोग रजिस्टर्ड मिले। 8888888888, 9000000000, 20, 1435 और 185397 जैसे नंबर पर भी काफी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था।