स्वास्थ्य

Corona Update कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण हुई 509 लोगों की मौत, 46,759 नए मामले सामने आए

Shiv Kumar Mishra
28 Aug 2021 5:53 PM IST
Corona Update कोरोना अपडेट :  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण हुई 509 लोगों की मौत, 46,759 नए मामले सामने आए
x
जिसके बाद कल तक कुल 51 करोड़ 68 लाख 87 हजार 602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस का कहर फिर से बढ़ता जा रहा है. भारत में लगातार तीसरे दिन 40 हजारा से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना का बढ़ता ग्राफ चिंता विषय बन गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 46,759 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 509 मरीजों की मौत हुई है जबकी बीते दिन 31 हजार 374 लोग ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 37 हजार 370 मरीज पहुंच गया है. भारत में अब तक 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी भी तक 3 लाख 59 हजार 775 एक्टिव केस मौजूद हैं.

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 90 लाख से ज्यादा डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 61 हजार 110 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 51 करोड़ 68 लाख 87 हजार 602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

इस बीच बता दें कि इस वक्त पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 हजार 801 नए मामले सामने आए और 18 हजार 573 लोग ठीक हुए. इस दौरान 179 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अबतक 37 लाख 30 हजार 198 लोग ठीक हुए हैं. जबकि अबतक 20 हजार 313 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब कुल सक्रिय मामले 1 लाख 95 हजार 254 हैं.

Next Story