स्वास्थ्य

Corona Update कोरोना अपडेट : देश में शुक्रवार को आए कोरोना के लगभग 40 हजार नए मामले, 478 मरीजों की हुई मौत

Shiv Kumar Mishra
14 Aug 2021 6:43 PM IST
Corona Update कोरोना अपडेट : देश में शुक्रवार को आए कोरोना के लगभग 40 हजार नए मामले, 478 मरीजों की हुई मौत
x

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या के ग्राफ को बढ़ता देख केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 38 हजार 667 नए केस सामने आए हैं, जबकि बीते दिन 478 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि की शुक्रवार को 35,743 मरीज ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना की कुल संख्या 3,21,56,493 हो गई है. बीते दिन के आंकड़ों के बाद देश में अब तक 4,30,732 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 3,13,38, 88 डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में वर्तमान समय में कोरोना के कुल 3,87,673 केस सक्रिय हैं.

केरल में शुक्रवार को कोविड के 20,452 नए मामले सामने आए और 114 मौतें हुईं. जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36 लाख 52 हजार 90 हो गई और मरने वालों की संख्या 18,394 हो गई. इस बीच, शुक्रवार को 16,856 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 34 लाख 53 हजार 174 हो गई. वर्तमान में, राज्य में 1 लाख 80 हजार व्यक्ति उपचाराधीन हैं. 4,90,836 व्यक्ति निगरानी में हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 13 अगस्त तक देशभर में 53 करोड़ 61 लाख 89 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 63.80 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 17 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 22.29 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Next Story