स्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना अपडेट: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 45 हजार नए मामले

Shiv Kumar Mishra
6 Aug 2021 5:10 PM IST
Corona Update: कोरोना अपडेट: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 45 हजार नए मामले
x

देश में कोरोना वायरस का आतंक फिर बढ़ता दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,643 नए मामले पाए गए हैं और इस दौरान 464 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही गुरुवार को 41,096 लोग डिस्चार्ज किए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना की कुल संख्या 3,18,56,757 हो गई है. बीते दिन के आंकड़ों के बाद देश में अब तक 4,26,754 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 3,10,15, 844 डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में वर्तमान समय में कोरोना के कुल 4,14,159 केस सक्रिय हैं.

केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 मरीजों की मौत हो गई. केरल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.93 लाख हो गई है जबकि मृतक संख्या 17,328 पर पहुंच गई है. अब तक 32,97,834 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,77,924 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल में संक्रमण की दर 13.49 फीसदी दर्ज की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 5 अगस्त तक देशभर में 49 करोड़ 53 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 57.97 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 65 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16.40 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story